स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 2019, 14 फरवरी के दोपहर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी के कायराना हमले से पूरा देश दहल उठा था जब पुलवामा में विस्फोटकों से लदी एक कार ने सीआरपीएफ के काफिले की एक बस को टक्कर मारी थी। इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पूरा देश में उबाल था और हमले के 2 साल बाद पुरे देश की आँखे नम है। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी समेत कई दिग्गजों ने इस हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानो को याद किया।