टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर के छोड़ा इलाके मे शनिवार को तृणमूल की तरफ से बाइक रैली निकाली गयी। पांडवेश्वर के ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व मे बाईक रैली निकाली गयी। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि दिलीप घोष के जलील आचरण और वक्तव्य के खिलाफ उनकी यह रैली है। उन्होंने कहा कि राम ने भी युद्ध जीतने के लिए मा दुर्गा की पुजा की थी। उन्होंने मा दुर्गा रुप मे ममता बनर्जी के हाथों बंगाल के असुरो को वध करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह तो खाली ट्रेलर है असली खेल तो बाकी है।