टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडल : कुछ महीनों पहले अंडाल के हरिशपुर गांव मे भुधसान हुआ था। जिससे पुरा गांव प्रभावित हुआ था। इलाके के लोग आतंकित होकर गांव छोड़ कर भागने लगे। मुआवजा और पुर्नवास की मांग पर बार-बार ईसीएल से गुहार लगाई गई थी। उनका कहना है कि सिवाए आश्वासन के उनको कुछ नही मिला जिससे वह बेहद आतंकित है। गांव के कई गरीब परिवारों को पेड़ के नीचे दिन गुजारना पड़ रहा है। इसी वजह से फरिदपुर ग्राम रक्षा कमिटि की तरफ से गांव वासियों ने काजरा एरिया सेंट्रल डेसपैच का काम बंद कर धरने पर बैठ गए। फरिदपुर ग्राम कमिटि के सदस्य नयन गोप ने कहा कि जिस तरह माधवपुर ओसिपि बिना किसी रोकटोक के कोयला निकाल रहे हैं उसकी वजह से इलाके मे भुधसान हो रही है जैसा कि पिछले साल 14 जुलाई को हुआ। भुधसान पर राजनीति भी हुई। कई बार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता यहां आए मगर आज भी इन लोगों को आतंक के साए मे जीना पड़ रहा है। नयन गोप ने कहा कि वह काजरा एरिया के जेनरल मैनेजर के खिलाफ कत्ल का मुकदमा करेंगे क्योंकि इस एरिया के लोगों का घर टुटा है और वह आतंक के साए मे जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि उनको डर है कि वह कभी भी जमीदोज हो सकते हैं। इसी वजह से ईसीएल का ध्यान खींचने के लिए धरना दिया जा रहा है।