महिलाओं के नेतृत्व शक्ति विकास को ले चल रहे पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न
नावाडीह पंचायत भवन में जेएसएसपीएस की ओर से महिलाओं में नेतृत्व शक्ति विकास विषयक पर दिए जा रहे पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को किया गया । कार्यशाला के अंतिम दिन बीपीएम केदार प्रजापति ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की बात कही । यहां ट्रेनर सह बीएपी सावित्री देवी एवं सुनिता कुमारी ने पंचायती राज व्यवस्था में बदलाव में महिलाओं की सहभागिता, अनुसमर्थन दीदी के दायित्व व कर्तव्य, व्यक्ति के विकास के विभिन्न पहलू, पंचायत की मौजूदा स्थिति व पांच वर्ष उपरांत बदलाव पर परिचर्या, पंचायत चुनाव में ईमानदार व परिपक्व नेता चयन करने संबंधी जानकारी दी गई