शाखा प्रबंधकों से लंबित मामलों के निष्पादन में सहयोग करने का किया अपील
बोकारो। निलाम पत्र वाद से संबंधित जो भी मामले लंबित है उनके निष्पादन में सभी शाखा प्रबंधक कार्यालय का सहयोग करें। साथ ही कार्यालय द्वारा जब भी तामिला भेजा जाए उपस्थित होकर अपना पक्ष जरूर रखे। ताकि मामलों के निष्पादन में तेजी आ सके। उक्त बातें जिला निलाम पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने कहीं। दिनांक 12 फरवरी, 2021 को अपने कार्य़ालय कक्ष में बैंक आफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं से संबंधित निलामपत्र वाद की समीक्षा शाखा प्रबंधकों के साथ कर रहे थे।
सर्वाधिक मामले बैंक आफ इंडिया चास शाखा से संबंधित है-
जिला निलाम पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने बताया कि जिले में संचालित बैंक आफ इंडिया के विभिन्न शाखाओं से संबंधित कुल मामलों की संख्या 854 है, जिसमें सर्वाधिक मामले बैंक आफ इंडिया चास शाखा से संबंधित है। यहां निलाम पत्र वाद मामलों की संख्या 130 है। इसी तरह बैंक के अन्य 23 शाखाओं में भी छह से लेकर 105 मामले हैं। निलाम पदाधिकारी ने ऐसे मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए बैंकों को सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह देनदारों का सत्यापन कर वह वर्तमान में कहा रह रहे है उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। ताकि उनके विरूद्ध वारंट जारी किया जा सके। डाक द्वारा तामिला भेजे जाने पर पता सही नहीं होने के कारण तामिला लौट कर आ जा रही है। साथ ही, वैसे ऋणदाताओं की सूची भी प्रतिमाह उपलब्ध कराने को कहा जिन्होंने बैंक में अपनी ऋण की राशि को चूकता कर दिया है। ताकि उनके विरूद्ध कोई गलत कार्रवाई नहीं हो।
बैंकों के शाखा प्रबंधकों से समन्वय बनाकर ऐसे मामलों को गंभिरता से ले-
जिला निलाम पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर दिनेश्वर राणा को सभी संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों से समन्वय बनाकर ऐसे मामलों को गंभिरता से लेने और निष्पादन में सहयोग करने की बात कहीं। बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व अन्य उपस्थित थे।