place Current Pin : 822114
Loading...


11 महीने बाद आज स्कूल खुला

location_on west bangal access_time 12-Feb-21, 07:30 PM

👁 86 | toll 33



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोरोना के कारण पिछले लंबे समय से इस राज्य के स्कुल बंद थे और आनलाईन पढ़ाईहो रही थी । 11 महीने बाद आज पहली बार कक्षा नौ से बारह तक स्कूलो मे पाठन शुरू हुया । स्कूल खोलने के लिए शिक्षक शिक्षिकाये तैयार थी। हर स्कुल को सैनिटाईज और साफ करने का काम पुरा कीया गया है । सरकार के कोरोना कानुन के तहत विद्यार्थीयो मे छह फीट की दुरी बनाये रखने की व्यवस्था की गयी है । उसी हिसाब से कक्षायो को सजाया जा रहा है । गांधी स्मृति उच्च विद्यालय की प्रधान अध्यापिका छवि दे ने कहा कि कक्षा नौ से बारह तक 600 छात्र छात्राये है । कोरोना कानुन के अनुसार उनकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है । उन्होंने कहा कि टिफिन के समय छात्र छात्राओं को कक्षा के अंदर ही टिफ़िन करने का इंतजाम कीया गया है । उस वक्त विद्यार्थी सोशल डिसटेनशिंग का पालन करें इसके लिए कक्षा मे शिक्षक तैनात रहेंगे । स्कूल के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाईजर रखा रहेगा । विद्यार्थीयो के शौचालयो की नियमित सफाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि तकनीक के सहारे स्कूल की तरफ से अभिभावकों को उनके बच्चों की पुरी जानकारी दी गयी है । किसी छात्रा ने अगर मास्क नही पहना तो उनको स्कुल की तरफ से मास्क दीया जा रहा है ।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play