टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कल नवान्न अभियान के दौरान वामपंथी और कांग्रेस समर्थको पर पुलिस के अत्याचार के विरोध मे आज पुरे राज्य मे वामफ्रंट और कांग्रेस के बंद का शिल्पांचल मे मिलाजुला असर दिखा। आज सुबह से बंद समर्थक कई बार सड़को पर उतरे। माकपा नेता तुफान मंडल ने कहा कि पांडवेश्वर के हरिपुर बाजार मे बंद का खासा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि बाजार के व्यापारी बंद का समर्थन कर रहे हैं मगर सत्ता पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती दुकान खुलवाने की कोशिश की जिसकी वजह से शासक दल के लोगों के साथ उनकी बहस हो गयी। घटना की खबर पाकर पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने आकर स्थिति को शांत कीया। हालांकि टी एम सी नेता गोपीनाथ बाग ने कहा कि बंद समर्थको ने जबरदस्ती दुकान बंद करवाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि टी एम सी बंद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कई दुकानदार बाहर से आते हैं। वह आज नही आ पाए इसी वजह से कुछ दुकाने बंद है मगर ज्यादातर दुकाने खुली रही। दुसरी तरफ व्यवसायी समिति की तरफ से कहा गया कि हरिपुर इलाके मे सभी दुकाने बंद रही। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की तैनाती थी।