टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : इन दिनो पुरे राज्य मे सड़को का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार की तरफ से नई परियोजना के तहत सड़को का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत आज आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के गीर्जा पाड़ा इलाके मे स्थित ग्लास फैक्टरी रोड के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने इस कार्य का उद्घाटन किया। इनके अलावा पश्चिम बर्दवान के आर टी ओ सदस्य व्ही शिवदासन उर्फ दासु, रानीगंज बोरो के प्रभारी पुर्णशशि राय, कंचन तिवारी, राजु सिंह, आफताब जाहिदि, सीमा सिंह आदि उपस्थित थे। दुसरो स्कूल मोड़ इलाके के तेग बहादुर रोड का भी उद्घाटन किया गया। यहां भी अमरनाथ चैटर्जी व्ही शिवदासन उर्फ दासु पुर्णशशि राय सहित तमाम तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।