पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़ : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल दो के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कहाँ की पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पूरा भाजपा परिवार इस लिए परेशान नही की भाजपा को मुख्यमंत्री का सीट चाहिए इस लिए परेशान है कि बंगाल और बंगाल की जनता को दोबारा कोई तोला बाज पार्टी सत्ता में आकर विकास होने में ग्रहण न लगा दे आप की वोट कोई चोर शोषण घोटाला बाज पार्टी को न चला जाय इस लिए भाजपा इतना परेशान है बंगाल की जनता का 100% विकास हो बंगाल सोनार बंगाल बन जाये भाजपा यही चाहती हैं बंगाल के हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट हो पक्की सकड़ हो हर गरीबो का पक्का मकान हो हर गरोबो का अपना बैंक खाता हो हर गरीबो का चिकित्सा कार्ड हो हर युवाओं का रोजगार हो हर बच्चा शिक्षित हो हर गरीब परिवारों के पास गैस सिलेंडर हो हर घर मे पानी की सुविधा हो कोई भी किसी भी जाति धर्म के लोगो के ऊपर अन्याय न हो भाजपा यही चाहती है केंद्र सरकार के हर योजनाओं का लाभ सीधा बंगाल की जनता तक पहुचे यही भाजपा परिवार चाहती है।