टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : बुधवार को वामपंथीयो छात्र संगठनों द्वारा नवान्न अभियान के दौरान वामपंथी कर्मीयों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के खिलाफ आज पुरे बंगाल मे 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया गया है। जिसका कांग्रेस ने समर्थन किया है। इसी के तहत जमुड़िया मे भी बंद का मिला जुला असर पड़ा है। बसों का परिचालन बंद रहा। वहीं कुछ दुकाने भी रही। हालांकि जमुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के कारखानो में कर्मचारियों की संख्या सामान्य रही। मगर निजी और सरकारी बैंकों मे कामकाज पर असर पड़ा। बंद के समर्थन मे आज माकपा की तरफ से जमुड़िया मे एक शांति रैली निकाली गयी। जिसने बाजार होते हुए नंडी मोड़ थाना मोड़ बस स्टैंड के रास्ते पुरे इलाके की परिक्रमा की। इस मौके पर वामपंथी नेता मनोज दत्ता, तापस कवि, अब्दुल क्युम, दिलीप बाउड़ी सहित तमाम स्थानीय माकपा और कांग्रेस नेता कर्मी उपस्थित थे।