स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमित शाह ने भाजपा के प्रचार अभियान पर बात करते हुए हमारा मकसद बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करना है। जय श्रीराम के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि दीदी जय श्रीराम के नाम से क्यों चिढ़ती हैं। जय श्रीराम को धार्मिक नारे के रूप में इंटरप्रेट करने का प्रयास जो तृणमूल कांग्रेस कर रही है, वो गलत है।”
शाह ने आगे कहा कि अमित शाह ने कहा कि, “बंगाल में टीएमसी के गुंडे बचेंगे नहीं, भाजपा की सरकार आएगी तो गुंडों को पाताल से भी ढूंढ लेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं की जिसने भी हत्या की होगी, कानून के दायरे में उसे जेल के अंदर डालेंगे।” उन्होंने कहा कि, “मैं बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ने ही आया हूं। यहां भाजपा की सरकार तभी आ सकती है, जब टीएमसी सरकार को उखाड़कर फेंक दिया जाए। ममता जी की सरकार ठीक से नहीं चल रही है, जनता इस सरकार को उखाड़कर फेंक देगी।”