श्री राम जन्मभूमि निर्माण हेतु दिया 51 हज़ार रुपये की सहयोग
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बिरनी पंचयात के बरवाडीह निवासी महेंद्र साव ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 51 हज़ार रुपये का चेक जिला अभियान प्रमुख विनय जी को समर्पित किया । यह चेक महेंद्र साव के पिता जगदीश साव, मां बिमला देवी, भाई जितेंद्र व अजय ने दिया। रामभक्त महेंद्र साव के पिता जगदीश साव ने कहा कि यह बहुत हो सौभाग्य की बात है कि हमारे बड़े बेटे ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 51 हज़ार रूपये का सहयोग करने का सौभाग्य हो रहा है। वंही अभियान प्रमुख विनय ने कहा कि नावाडीह प्रखंड के पहले व्यक्ति महेन्द जी है जिन्होंने 51 हज़ार रुपये का चेक श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित किये हैं। मौके पर दिलीप कर्मकार, महेश सोनी, चंदन साव, पंकज शर्मा यदि उपस्थित थे।