टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : गुरुवार को रानीगंज के पंजाबी मोड़ में एक नंबर भवन मे जे के सिमेंट की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जहां साउथ बंगाल के असिस्टेंट मैनेजर सत्येन भद्रा ने पत्रकारों को अपने कुछ नये उत्पादो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जे के व्हाईट सिमेंट इस क्षेत्र मे नंबर एक पर है। उन्होंने आशा जताई कि इन दो उत्पादों से बाजार मे जे के सिमेंट की साख और बढ़ेगी। वहीं इस मौके पर श्रवण कुमार टोडी ने कहा कि रिटेलर मीट मे करीब 80 डिलरो के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि रिटेलर ही कंपनी के उत्पादो को ग्राहकों तक पंहुचाता है। इसी वजह से कंपनी रिटेलरो को उनके उत्पाद की जानकारी देने के लिए रिटेलर मीट करते रहते हैं।