टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जमुड़िया : गुरुवार को बाबा तिलका मुर्मु की 272वी जयंती के अवसर पर जमुड़िया के खासकेंदा दुर्गा मंदिर इलाके से न्यू केंदा फुटबाल मैदान तक एक रैली निकाली गयी। रैली के बाद यहां एक जनसभा भी की गई। जमुड़िया ब्लाक दो अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य की अगुवाई मे निकली इस रैली मे मुख्य रुप से आदिवासी समाज के लोग शामिल हुये जिनकी तादाद करीब पांच हजार थी। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रुपेश यादव जमुड़िया के को आर्डिनेटर अभिजित घटक सुकुमार भट्टाचार्य बुधन रुईदास सिद्धार्थ राणा पंचानन रुईदास सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे। इस संदर्भ मे जमुड़िया के को आर्डिनेटर अभिजित घटक ने कहा कि बाबा तिलका मुर्मु भारत के पहले स्वाधीनता सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाया था। उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए वह चाहते है कि बाबा तिलका मुर्मु सदैव लोगों के दिलों मे रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की रैली मे जमुड़िया विधानसभा के विभिन्न इलाकों से आकर आदिवासी समाज के लोगों ने शिरकत की है।