टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : एक तरफ जब स्कूल खोलने के लिए शिक्षक तैयार है वही कक्षायो की कमी शिक्षको की चिंता बढ़ा रही है। जमुड़िया के विभिन्न स्कुलो मे ऐसी ही तस्वीर देखी गयी। जमुड़िया मे 19 से भी ज्यादा उच्च विद्यालय हैं। हर विद्यालय के सैनिटाईजेशन और सफाई का काम कर लीया गया है। सरकार के कोरोना कानुन के अनुसार छात्रों के बीच छह फीट की दुरी रखना जरुरी है। उसके मुताबिक श्रेणी कक्षो को सजाया जा रहा है । बहादुरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान विभाग के सह शिक्षक गोपाल कृष्ण चैटर्जी ने कहा कि कक्षा नौ से बारह तक करीब 924 छात्र छात्राये हैं। सरकारी कोरोना कानुन के अनुसार उनकी सारी तैयारियां पूरी हो गयी है। उन्होंने कहा कि टिफिन के समय छात्र छात्राओं के लिये कक्षा मे ही खाने की व्यवस्था की गयी है। उस वक्त भी बच्चे अपने मे छह फीट की दुरी बनाये रखे इसके लिए कक्षा मे शिक्षक की मौजुदगी रहेगी। स्कूल के विभिन्न स्थानों मे सैनिटाईजर रखा रहेगा। छात्र छात्राओं का शौचालय भी समय समय पर साफ कीया जाएगा। उन्होंने बताया कि तकनीक के सहारे स्कूल की तरफ से अभिभावकों को छात्रो के बारे में पुरी जानकारी दी गयी है। स्कूल घुसने के समय छात्रों का मास्क पहनना जरुरी किया गया है। अगर किसी छात्र के पास मास्क नही है तो स्कूल से दिया जाएगा। नाम जाहिर ना करने की शर्त पर एक शिक्षक ने कहा कि स्कूल मे कक्षा नौ से बारह तक छात्रो की संख्या ज्यादा होने से पढ़ाई का रूटीन बनाने मे दिक्कतें आ रही है। कोविड कानुन माना जाए तो सब छात्रों को एकदिन मे लाना संभव नहीं होगा। छह फीट की दुरी बनाये रखते हुए सभी छात्रों को एक सेकशन मे बैठना मुमकिन नहीं। क्योंकि इससे कक्षायो की संख्या मे कमी आ जाएगी।