बोरसी से खाट में लगी आग, एक जख्मी
नावाडीह प्रखंड के बिरनी गांव में मंगलवार की शाम खाट पर बैठकर बोरसी ताप रहे 45 वर्षीय डालेश्वर सिंह बुरी तरह से जलकर जख्मी हो गया । खाट से धुंआ निकलता देख परिवार वाले आनन फानन में खाट से बाहर किया । तब तक डालेश्वर का दोनों हाथ और पैर बुरी तरह से जलकर जख्मी हो गया था । घटना के बाद तत्काल 108 एम्बुलेंस से जख्मी डालेश्वर को ऑक्सीजन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह लाया गया । यहां डा धनेश रजक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद डालेश्वर की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज को ले बोकारो रेफर कर दिया है । जख्मी डालेश्वर सिंह के भाई चेतलाल सिंह ने अस्पताल में बताया कि डालेश्वर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है । मंगलवार की शाम वह बोरसी को खाट के नीचे रखकर सो गया । इसी बीच बोरसी से खाट में आग लग जाने से वह जख्मी हो गया ।