टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : कुछ ही दिनों मे रानीगंज के रोनाई इलाके मे स्थित गौसे बंगाला की मजार मे सालाना उर्स का आयोजन किया जाएगा। इसी के मद्देनजर आज रानीगंज थाने मे एक जागरूक बैठक की गई। इस दौरान पीर बाबा के सालाना उर्स को शांतिपूर्ण तरीके से करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान मजार कमिटी के सदस्य रानीगंज थाने के प्रभारी आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत सहित तमाम आला पुलिस अफसर उपस्थित थे।