टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : मंगलवार को कोलकाता मे गणतांत्रिक महिला समिति की तरफ से एक रैली निकाली गई थी जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और कई वामपंथी महिला नेत्री को गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ आज रानीगंज मे एक विरोध रैली निकाली गई जिसमे रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता, कृष्ण दास गुप्ता, कल्लोल घोष, दिव्येदु मुखर्जी सहित तमाम स्थानीय वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। रैली डालफिन मोड़ से शुरु होकर बाजार की परिक्रमा कर नेताजी मुर्ति के पास खत्म हुई। इस मौके पर तमाम स्थानीय वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर रुनु दत्ता ने कहा कि मंगलवार को कोलकाता मे गणतांत्रिक महिला समिति की रैली मे पुलिस ने जिस तरह लाठीचार्ज किया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कल कोलकाता मे जिस तरह गणतांत्रिक महिला समिति की कार्यकर्ताओं महिला वामपंथी नेत्रीओ और कांग्रेस की महिला कर्मीयो पर लाठीचार्ज किया गया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड और सभी के लिए मुफ्त राशन की मांग पर यह रैली निकाली गई थी जिसपर पुलिस ने अमानवीय रुप से लाठीचार्ज किया था जिसमे सैकडों महिला मोर्चा की नेता घायल हुई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि विक्षोभ दिखा रही महिला कर्मीयो पर पुरुष पुलिस टुट पड़े। महिलाओं को बालों से पकड़कर खींचा गया। उन्होंने केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों पर कार्पोरेट्स के इशारों पर चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सबके लिए डिजिटल राशन की मांग पर गणतांत्रिक महिला समिति की कर्मीयां शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन कर रही थी मगर आंदोलनकारी महिलाओ पर जिस बर्बरता के साथ पुरुष पुलिस के जवान टुट पड़े वह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले मे राज्य की तृणमूल सरकार योगी आदित्यनाथ की सरकार से प्रतियोगिता कर रही है।