टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी वजह से दक्षिण बंगाल बिजनेस कानक्लेव और सिनेरि दक्षिण बंगाल का दुर्गापुर के एक बड़े होटल मे आयोजन किया गया। यहां पश्चिम बर्दवान, पुर्व बर्दवान, बीरभुम, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाडग्राम जिले के व्यापारियों ने आलोचना की । यहां राज्य के मंत्री ड अमित मित्रा वर्चुअली उपस्थित थी। इसके अलावा दुर्गापुर मे राजीब सिनहा, पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारी राजेश पांडे, वंदना यादव सहित तमाम बडे अधिकारी उपस्थित थे।