टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज रानीगंज की रानीसर मोड़ पर मंडल 1 के महिला मोर्चा अध्यक्षा पूनम विश्वकर्मा के नेतृत्व मे एक पथसभा का आयोजन किया गया। इससे पहले एक जुलुस भी निकला गया जोकि रानिसाएर मोड़ पर स्थित सिधू कान्हु स्मारक होते हुए सीतलदास कोलीयरी होते हुए हटिया के पास आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर रानीगंज मंडल एक के महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा के अलावा रानीसाएर 33 नम्बर वॉर्ड के शक्ति प्रमुख राजेंद्र शाव, और रानीगंज मंडल 1 के सभी मंडल पदाधिकारी जिला सदस्य शक्ति केंद्र प्रमुख और मोर्चा पदाधिकारी, वार्ड कन्वेनर, को-कन्वेनर, बूथ सभापति आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पुनम विश्वकर्मा ने कहा अभी राज्य मे जो भी चल रहा है ऊसके खिलाफ आज की यह पथसभा की गई। उन्होंने कहा कि पुरे राज्य मे तृणमूल का जो आतंक चल रहा है उसका ही असर है की आज लोगों का तृणमूल से मोहभंग हो चुका है।