स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। पाकिस्तान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और मजाक बनाया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि सड़क कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर काटे गए केक को लेकर आपस में लोग कैसे एक-दूसरे को धक्का देकर केक छीनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर में पूरा केक तितर-बितर हो गया। इतना ही नहीं कुछ लोग जमीन से भी केक उठाकर खाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की जमकर खिल्ली उड़ा रहे है।