अर्जुन देव वार्ष्णेय, एएनएम न्यूज़, अलीगढ: योगी राज में जहाँ अपराधियों पर लगाम कसा जा रहा है वही हैरान कर देने वाले अपराध सामने आ रहे है। अलीगढ के एक बैंक में 5 लाख का कैश थैले में भरकर भागते हुए पकड़ा गया 10 वर्षीय बच्चा, बैंक कर्मियों ने रंगे हाथों CCTV कैमरे की मदद से पकड़ा बच्चा, कैश काउंटर से थैले में बच्चे ने भरे 5 लाख रुपये, इलाका पुलिस के हवाले किया आरोपी बच्चा, थाना अतरौली इलाके के कस्बा स्थित कैनरा बैंक शाखा का मामला।