place Current Pin : 822114
Loading...


भीमराव रामजी आंबेडकर की मूर्ति का उद्घाटन करने पहुंचे अभजीत घटक

location_on WEST BENGAL access_time 09-Feb-21, 04:08 PM

👁 181 | toll 95



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अन्तर्गत जामुङिया बोरो एक के दस नंबर वार्ड इलाके के निघा एपीआई स्कुल में आज भीमराव रामजी आंबेडकर क्लब द्वारा भारत के संविधान रचयिता भीमराव रामजी आंबेडकर की नवनिर्मित मूर्ती का उद्घाटन किया गया। जामुड़िया के को-आर्डिनेटर अभजीत घटक ने प्रतिमा का अनावरण किया। संविधान रचयिता को श्रद्धांजलि देते हुए आमंत्रित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी मूर्ती पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा भीमराव अम्बेडकर ने जी तोड़ प्ररिश्रम कर अपनी पढ़ाई पुरी की। उन्होने ही भारत के संविधान की रचना की। अभिजित घटक ने कहा कि बाबासाहब के बारे में जितनी भी बोला जाए वह कम है। उनके द्वारा रचित संविधान के कारण ही आज हम सभी को अपना सही अधिकार मिल रहा है। उन्होंने दलित समाज के विकास के लिए हमेशा संघर्ष किया है ताकि आने वाले समय में समाज मे भेदभाव ना रहे। इस मौके पर श्रीपुर एरिया क्षेत्र महाप्रबंधक मोहन कुमार जोशी, राज कुमार दास, जे एन सिंह, नारायण साव, मौहम्मद नुमाननुमान अशरफ खान, सीतल चक्रवर्ती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play