टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : मंगलवार को रानीगंज के आनंदलोक स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की तरफ से एक जिला सांगठनिक बैठक की गई। रानीगंज मंडल एक के अध्यक्ष राजेश मंडल की अगुवाई में आयोजित इस बैठक मे रानीगंज मंडल के अध्यक्ष राजेश मंडल के अलावा रानीगंज विधानसभा के आह्वायक मदन त्रिवेदी, रानीगंज विधानसभा के मीडिया प्रभारी गोपाल पारीक, तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संदर्भ मे राजेश मंडल ने कहा कि बंगाल मे परिवर्तन की बयार चलाने के लिए आज से नवद्वीप से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई मे एक रथयात्रा की शुरुआत की गई है जिसे परिवर्तन यात्रा का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि नवद्वीप से शुरु होकर तारापीठ के रास्ते चंद दिनों मे यह रथयात्रा रानीगंज पंहुचेगी जिसके स्वागत की सारी तैयारीया रानीगंज भाजपा की तरफ से कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा के जरिए पश्चिम बंगाल मे एकबार फिर से सत्ता परिवर्तन होगा।