स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मुंबई की लोकल ट्रेनों लोगो के लिए करीब 10 महीने बाद सुरु हुवा,वहीं खुलने के कुछ ही दिन बीते है और जानलेवा स्टंट करने का वीडियो सामने आया है।ये वीडियो सेंट्रल रेलवे के सायन और दादर स्टेशनों के बीच का बताया गया। जहा कुछ युवक चलती लोकल में जानलेवा स्टंट करते दिख र्हे है, इस वीडियो के सामने आते ही रेलवे ने तुरंत पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
7 फरवरी 2021 की सुबह 9.30 और 10 बजे के बीच की है, अम्बरनाथ से सीएसएमटी के लिए जाने वाली लोकल ट्रेन जैसे ही सायन से निकलती है वही गेट पर खड़े कुछ युवक खतरनाक स्टंटबाजी करने लगते है, चलती लोकल के दौरान इसमें से कोई पटरी के पास खड़े खंभों पर हाथ मरता है तो कोई दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन के ड्राइवर के सामने की कांच पर हाथ मारता है। अगर यही स्टंट करते समय हाथ छूट जाता तो शायद कुछ परिणाम कुछ और होता।
वीडियो सामने आने के बाद सेंट्रल रेलवे के चीफ प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने मामले की जांच का आदेश देते हुए स्टंट करने वाले स्टंटबाजों पर सख्त कार्रवाई करने को आदेश दिया है, स्टंट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।