टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : इस करोना काल मे अन्य सभी व्यवसायो की तरह मुर्ति बनाने के काम पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिससे सरस्वती पूजा के इस माहौल मे भी मूर्ति विक्रेतायो मे साफ तौर पर निराशा देखी जा रही है। कोरोना काल का असर रानीगंज की मूर्तिगली के मुर्तिकारो पर भी देखा गया। यहां के कुछ मूर्ति विक्रेतायो से बात की तो उन्होंने हमारे कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया। इनका कहना है कि इस करोना काल मे स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण सरस्वती मूर्ति की बिक्री बहुत कम है। इसके अलावा मुर्ति बनाने का जो सामान है उनकी कीमतें भी आसमान छु रही है जिससे मुर्ति बनाने के खर्च मे वृद्धि होई है। निरंजन पाल नामक एक मुर्ति विक्रेता ने कहा कि यहां इतनी मुर्तियां बनायी जाती है कि इस जगह को मुर्तिगली ही कहा जाता है, मगर इस साल कोरोना के कारण इनकी बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वहीं कोरोना काल मे स्कुल कालेज बंद रहने से भी इस साल मुर्तियो की बिक्री बेहद कम है। वहीं जो इक्का दुक्का ग्राहक आ भी रहे हैं वह भी मुर्तियो की सही कीमत देने को राजी नही है। इनका कहना है कि इस बार सिर्फ़ सरस्वती पुजा ही नही कोरोना के कारण हर पुजा पर उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है।