"इश्क ना जाने जात-कुजात" ऐसा ही एक अजीब वाकया झारखंड के धनबाद में सामने आया है, जहां दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में मंदिर में जाकर शादी रचा ली और परिवार से अलग रहने का फैसला कर लिया जिसमे एक की उम्र 14 साल है तो दूसरी 13 साल की है। इस वजह से पुलिस ने इन दोनों को फिलहाल बालिग होने तक अपने-अपने परिवार के पास रहने को भेज दिया है। दोनों लड़कियां धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। इस लेस्बियन कपल में पति बनी लड़की ने बताया कि वो दोनों बचपन से ही एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करती हैं। वो दोनों एक दूसरे के बिना जिंदा नहीं रहने की बात कहती हैं।लड़की ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने घर से भागकर एक मंदिर में जाकर एक दूसरे से शादी रचा ली, और पास में ही एक झोपड़ी में रहने लगीं। इस बीच दोनों ने अपने एक दोस्त से भी मदद लेनी चाही, लेकिन ऐसा मामला देख उसने उनकी मदद करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों अपने घर वापस आ गईं।
इसी बीच, 13 वर्षीय लड़की की मां ने अपनी बेटी की मांग में सिंदूर और गले मे मंगलसूत्र देखा। तब मामले का खुलासा हुआ। तत्काल दोनों परिवार के लोग इनको लेकर सरायढेला थाना पहुंचे। जहां से पुलिस ने इन्हें धनबाद महिला थाने के हवाले कर दिया।
बातचीत में अपने को पति बताने वाली लड़की ने कहा, 'अभी हम दोनों नाबालिग हैं। जब हम बालिग हो जाएंगे तो अपनी पत्नी को उसके घर से ले आएंगे और अपने साथ ही रखेंगे। शर्त के साथ हम अपने-अपने परिवार के पास बालिग होने तक के लिए लौट रहे हैं।'वहीं पत्नी बनी लड़की ने कहा, हम नाबालिग हैं। इसलिए फिलहाल अपने परिवार के पास जा रहे हैं। बालिग होने पर मेरा पति मुझे अपने साथ ले जाएगा।