टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुङिया : जामुङिया में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की और से करोड़ों रुपये की लागत से जामुङिया मे चार नए पानी टंकी का निर्माण किया गया है। इसी के मद्देनजर वार्ड संख्या पाँच के बङतला के पास 3 करोड़ रुपये की लागत से सोमवार को 21 किलोमीटर नए वाटर रिजर्वर से जामुड़िया ग्राम वासी एवं एबीपिटस के इन सभी निवासी के सुविधा के लिए आज नए पाइप लाइन का उद्घाटन जामुङिया के कोडिनेटर अभजीत घटक ने किया। इस मौके पर अभजीत घटक ने कहा कि कईं सालो से इस इलाके में पानी की समस्या थी। बार-बार बोलने के बावजूद भी पहले की जो सरकार पश्चिम बंगाल में थी। वह इस समस्या का समाधान नहीं कर पाए। लेकिन तृणमूल की सरकार आने के बाद ही जामुङिया वासियों के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाया गया है। जिसके कारण आज यहाँ के स्थानीय लोगों को पानी की समस्या दूर होगी। इस मौके पर शेख शानदार, कोशिश सेन गुप्ता, जगत राॅय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।