टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : महामारी के कारण बाहर से आई मूर्तिकारो को आर्थिक संकट से दो चार होना पड़ रहा है। अन्य सालो के मुकाबले इस साल सरस्वती मुर्तियो की मांग कम है। शिल्पांचल मे धुमधाम से सरस्वती पुजा मनायी जाती है। स्कूली छात्र से लेकर तमाम लोग सरस्वती पुजा मनाते हैं। जमुड़िया रानीगंज इलाके मे सरस्वती की प्रतिमायो की बहुत मांग रहती है। हर साल जमुड़िया मे राष्ट्रीय राजमार्ग 60 और रानीगंज मे राष्ट्रीय राजमार्ग दो के किनारे बाहर से आई मूर्तिकार अस्थायी टेंट लगाकर रहते हैं। बांकुड़ा के मेजिआ इलाके के दिलीप गोराई ने कहा कि हर वह इस समय मुर्ति बनाने के लिए आते हैं। मगर इस साल कोरोना के चलते मुर्तियो कि बिलकुल मांग नही है। उन्होंने कहा कि कम संख्या मे मुर्तियो को बनाकर रखा है। उनको आशा है कि अगर सरस्वती पुजा तक भी उनकी मुर्तिया बिक जाएं।