टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : इस साल जमुड़िया सहित शिल्पांचल मे हर जगह सिर्फ किसी तरह सरस्वती पुजा मनायी जाएगी। शिल्पांचल के आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य मे कोरोना का व्यापक असर पड़ा है। सरस्वती पुजा मे आर्थिक कमी के चलते मुर्ति कार परेशानी के हाल में है। मुर्तिकार राजु सुत्रधर ने कहा कि पिछले कई पुरखों से वह इस पेशे से जुड़े हुये हैं। सरस्वती मुर्ति बनाकर वह अच्छा खासा रोजगार करते थे। अन्य सालो के मुकाबले इस साल सरस्वती मुर्तियो की मांग कम है। कोरोना के कारण ग्राहक महंगी मुर्तियां खरीदने से बच रहे हैं। एक तरफ कम संख्या मे सरस्वती की मुर्तियो की बिक्री से उनका मुनाफा कम हुया है वही महंगी मुर्तिया बनाकर वह परेशान हैं। जमुड़िया गांव के नामोपाड़ा इलाके के मुर्तिकार गजानन सुत्रधर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मुर्तियो की मांग तो है मगर आर्थिक संकट के कारण कोई महंगी मुर्ति खरीदना नही चाहता। चुंकि वह पहले ही मुर्तिया बना चुके है इसी वजह से नुकसान मे ही वह मुर्तियो को बेच रहे हैं।