स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से कई घर जाने के बाद उत्तराखंड प्रशासन हाई अलर्ट पर है। राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायज़ा लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर पीड़ितों के साथ देश के खड़े होने की बात कही।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजी आईटीबीपी व डीजी एनडीआरएफ से बात की। सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी।”
वहीं राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली।