स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड के चमोली रैनी में ग्लेशियर फटने के बाद धौली नदी में बाढ़ आ गई है जिसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। धौली नदी में आयी बाढ़ के चलते चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। नदी के किनारे रह रहे लोगों को पुलिस लाउडस्पीकर से जानकारी दे रही है और उन्हें अलर्ट कर रही है। खबरों की मानें तो रैनी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है जिससे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई। वहीं एसडीआरएफ भी मौके पर रवाना हो गई। प्रशासन ने इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया।