नावाडीह : विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर में 18,295 लाभुकों को मिला 19 करोड़ का लाभ
बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नावाडीह के परिसर में विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है । यहां बेरमो, तेनुघाट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू ने झालसा की ओर से प्रारंभ किए गए मानवता, कर्तव्य, श्रमेववन्दते, तृप्ति, निरोगी भव:, आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति विषयक पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । साथ ही बताया कि यदि योग्य लाभार्थी को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है तो वह कोर्ट में भी आवेदन कर सकते है । उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आम जनों को कानूनी जानकारी देना, सरकारी लाभ से वंचित लोगों को लाभ देना आदि है । यहां प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साहू ने विभिन्न विभाग के 18.295 लाभुकों के बीच 19 करोड़ 76 लाख 58 हजार 704 रुपये का लाभ दिया गया । जिसके बाद यहां लगे विभिन्न विभाग के स्टाल का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए । यहां सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, पैनल अधिवक्ता शंकर ठाकुर, महादेव राम, पीएलभी सोनाराम हेम्ब्रम, प्रदीप कुमार महतो, बीटीएम मोतीलाल रजक, सीआई युवराज गोप, बेरमो वनपाल राजेश्वर हाजरा, नावाडीह वनपाल अजीत कुमार मुर्मू, पीएम आवास के प्रखंड कॉडिनेटर अहमद रजा खान, बीपीओ मोहनानंद मोहित, अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता, धुर्वेश कुमार, राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे ।