राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबानी : पेयजल की मांग करते हुऐ शनिवार बाराबनी ब्लॉक के पुचरा ग्राम पंचायत अंतर्गत नोतुनडीह गांव के ग्रामीणों ने गाँव के मुख्य मार्ग पर किया सड़क जाम । ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन दिनों तक पेयजल आपूर्ति की गई, लेकिन पिछले महीने से पेयजलपूर्ति बन्द कर दी गई है । उन्होंने ने बताया कि पेयजल के रूप में गंदे तालाब का पानी का उपियोग करना पड़ रहा है । वही ग्रामीणों को आरोप है कि घटना के विषय मे स्थानीय पुचरा पंचायत भी कई बार सूचित की गई, एंव अन्य आलाअधिकारियों को भी सूचित किया गया कोई निष्कर्ष न निकलने पर सड़क जाम करने का फैशला किया गया । दोपहर 2 बजे बाराबनी बीडीओ, बाराबनी पुलिस थाना प्रभारी एंव पीएचई अधिकारियो के आश्वासन के बाद ग्रमीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।