टोनी आलम एएनएम न्यूज़, रानीगंज : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गये तीन किसान बिलो के विरोध में शनिवार को देशभर मे व्यापक आंदोलन किया जा रहा है। देश के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गो पर चक्का जाम कीया जा रहा है। इसी क्रम में माकपा के कृषक सभा के आह्वान पर शनिवार को जामुड़िया के बोगडा चट्टी मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग दो को अवरुद्ध किया गया। मौके पर माकपा नेता तापस कवि, मनोज दत्ता, काजल बाउरी, सुकुमार संगुई, सुजीत दत्तो, मोहम्मद क्युमुद्दीन सहिततमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर माकपा नेता तापस कवि ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिल के खिलाफ जो आंदोलन चल रहा था आज उसमे समुचा देश शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की मगर फिर भी किसानो के हौसले को कम नही कीया जा सका। तापस कवि ने कहा कि आंदोलनरत किसानों के साथ एकजुटता देखाते हुये माकपा की तरफ से भी बोगड़ा मे पथावरोध किया गया। वहीं उन्होंने टी एम सी की ट्रैक्टर रैली को किसान आंदोलन के साथ जोड़ने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रैक्टर रैली स्वच्छता के लिए निकाली गयी थी।