टोनी आलम एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज बोरो के प्रभारी पुर्णशशि राय के नेतृत्व मे शनिवार को रानीगंज कारपोरेशन दफ्तर से लेकर रानीगंज के विभिन्न इलाकों मे साफ सफाई की गयी। दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरे राज्य मे निगम इलाकों मे व्यापक साफ सफाई अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। इस मौके पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी। पुर्णशशि राय के नेतृत्व मे निकली इस रैली मे निगम के कर्मचारी भी शामिल होई। इस रैली का मकसद लोगों को साफ सफाई की जरुरत को समझाना था। इस संदर्भ मे हमारे संवाददाता ने पुर्णशशि राय से बात की तो उन्होंने कहा कि शनिवार से इस सफाई अभियान की शुरुआत की गयी है जो कि अगले सात दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के श्रम और कानुन मंत्री मलय घटक के नेतृत्व मे निगम मुख्यालय के गेट से इस अभियान की शुरुआत की गयी। उन्होंने आम जनता को इस अभियान मे सम्मिलित होने का आह्वान किया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान के जर्नल सेकेटरी आलोक बोस, कंचन तिवारी, इंद्रजीत कोनार हीना खातून रानीगंज चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव उज्जवल मंडल, संजय बाजोरिया और भी चेम्बर के सदस्य आदि उपस्थित थे।