टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : किसान आंदोलन के समर्थन में कई किसान संगठनो आज द्वारा दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर चक्का जाम करने का आह्वान किया गया है। दुसरी तरफ शनिवार को जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र क ब्लॉक 2 के विजय नगर मैदान से तृणमूल कांग्रेस के जमुड़िया को ऑर्डिनेटर अभिजीत घटक के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया जो कि जमुड़िया के बिजयनगर से शुरू होकर 42 लामोड़ न्यू केंद्र खास केंद्र मोर से पुनः घूमकर न्यू केंदा के मैदान में समाप्त हो गई। रैली मे तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरो पर मौजूद थे। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा आज के दिन देश के विभिन्न किसान श्रमिक संगठन रास्ते पर केंद्र के विरोध में उतर गए हैं और उन्होंने केंद्र सरकार के किसी कानून के विरोध में मोर्चा खोल दिया है उन्होंने उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इन तीनों काले कानूनो के खिलाफ है । इसी के मद्देनजर आज जमुड़िया ब्लॉक 2 के अंतर्गत एक टेक्टर रैली का आयोजन किया गया है । उन्होंने दावा कीया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गये तीनो कृषि बिल पूंजीपतियो के हितो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। उन्होंने पुछा कि केंद्र सरकार ने आलु चावल दाल तेल को अत्यावश्यकीय सामग्री की फेहरिस्त से क्यो हटाया। अभिजित घटक का सवाल था कि अगर यह सब अत्यावश्यकीय सामग्री नही है तो क्या है। उन्होंने दावा कीया कि केंद्र सरकार की कृषि बिल किसानो को खत्म कर देगी।