स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड के धनबाद से पश्चिम बंगाल जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते से धनबाद से हावड़ा जानेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस पटरी पर लौट जाएगी। पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने को लेकर जानकारी मांगी थी। धनबाद रेल मंडल ने रैक तैयार कर पूर्व रेलवे को पत्र भेज दिया है। एक-दो दिनों में इस ट्रेन को चलाने की तारीख का एलान हो जाएगा। ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस भी दूसरी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह स्पेशल बनकर ही चलेगी। हालांकि किराया अधिक नहीं चुकाना होगा। धनबाद से आसनसोल, दुर्गापुर, बद्र्धमान और हावड़ा जानेवाले यात्रियों को सेकेंड सीडिंग का आरक्षण कराकर सफर करना होगा। इस ट्रेन के चलने से शाम में धनबाद से पश्चिम बंगाल जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी।
कोरोना के कारण 22 मार्च, 2020 से तमाम ट्रेनों के साथ ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचालन बंद था। अब ट्रेन को चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है। अगले सप्ताह से चलने की पूरी उम्मीद है। यह ट्रेन प्रतिदिन धनबाद से शाम 16.25 बजे चलकर रात 9.20 में हावड़ा स्टेशन पहुंचती है। जबकि हावड़ी से सुबह 6.15 बजे खुलकर धनबाद स्टेशन पर 11.10 बजे पहुंच जाती है। यह धनबाद-हावड़ा के बीच जीवन रेखा है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग रोजी-रोजगार के लिए इस ट्रेन से सफर करते हैं।