नावाडीह में विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर 6 को
बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 6 फरवरी को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नावाडीह के परिसर में विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है । यह शिविर झालसा की ओर से मानवता, कर्तव्य, श्रमेववन्दते, तृप्ति, निरोगी भव:, आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति विषयक को ले आयोजित होगा । शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों का निबंधन एवं उक्त योजना के लाभुक को मिलने वाले लाभ का वितरण किया जाएगा । शिविर में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, श्रम, पंचायती राज, शिक्षा, प्रखंड सह अंचल, नियोजन, समाज कल्याण, मत्स्य, गव्य विकास, वन, आपूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन, कल्याण, जिला अग्रणी बैक प्रबंधक, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कृषि, पशुपालन विभाग, गैर सरकारी संगठन का स्टॉल लगाया जाएगा । नावाडीह प्रभारी वनपाल अजीत कुमार मुर्मू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की सफलता को ले वन विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली है ।