टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के बकोला एरिया अस्पताल मे एक 50 वर्षीय श्रमिक सुरेश दुशाद की मौत के बाद अस्पताल परिसर मे हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि वक्त रहते उसका इलाज नही किया गया। स्थानीय सुत्रो के अनुसार बकोला मशान धाउड़ा खदान आवास के निवासी सुरेश की तबियत कोलियरी मे कार्यरत अवस्था मे बिगड़ने पर सहकर्मियों द्वारा उनको बकोला एरिया अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि उस वक्त दो नर्स और दो सफाई कर्मचारीयो के अलावा कोई चिकित्सक नही था। करीब एक घंटे बाद एक चिकित्सक आए। तब तक सुरेश की मौत हो गई थी। उनके परिजनों और सहकर्मियों का आरोप है कि सही समय पर इलाज ना मिलने से उनकी मौत हो गई। अस्पताल को इसकी खबर दी गई। मृतक के दामाद सुरेश पासवान ने कहा कि उनके ससुर को लेकर एक घंटे तक इंतजार करने के बाद कोई चिकित्सक आया। उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते उनका इलाज किया जाता तो वह बच जाते। श्रमिक नेता सुजित चक्रवर्ती ने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही से सुरेश की मौत हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल मे हर वक्त चिकित्सक नही रहते। अस्पताल के मेडिकल आफिसर पीयुष पोरेल ने कहा कि वर्तमान मे अस्पताल मे दो स्थायी और एक अस्थायी चिकित्सक है इनमे से एक के अनुपस्थित रहने से दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि आज जिस चिकित्सक के सुबह आने की बात थी वह क्यो नही आई इसकी जांच की जाएगी।