राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल के पुलिस लाइन स्थित तिरुपति कंपलेक्स में अचानक आग लगने से स्थानीय लोगों के बीच भगदड़ मच गई वही इस कंपलेक्स में निचली हिस्सा में काफी कुछ व्यवसायिक गण अपना दुकान लगाते हैं साथ ही इसके ऊपर एक हिस्सा में कुछ आवासीय भी है। बता दें कि तिरुपति कंपलेक्स चार मंजिला कंपलेक्स है। वही इस कमप्लेस के अंदर काफी लोग फंसे हुए हैं जिसकी निकासी के लिए पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग प्रयासरत रहें। आग इतनी भयावह थी कि उस में रह रहे लोगों को भय सताने लगा तथा उपस्थित लोग ऊपरी मंजिल से चिल्लाना शुरू कर दिए साथी इसमें फंसे लोगों के परिवार वालों ने रोना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने तथा दमकल विभाग ने स्थिति को संभालने की प्रयास कर रही थी।