टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड कारखाने के अंदर चोरी के मकसद से जमा हुये करीब 30 अपराधियों के साथ कारखाने के सुरक्षा कर्मियों की झड़प होई। बुधवार रात करीब 11 बजे के बाद होई इस घटना मे लगभग सभी अपराधी भागने मे सफल रहे मगर अपराधियों मे से एक कारखाने के सुरक्षा कर्मियों के हत्थे चढ़ गया जिसे रात 12 बजे के आसपास कोक ओवन थाना की पुलिस के हाथो सौंप दिया गया। इस संदर्भ मे कारखाने की पि आर ओ स्वागता मित्रा ने कहा कि बुधवार रात को 30 के लगभग अपराधीयो ने कारखाने के अंदर घुसने की कोशिश की। उनको कारखाने के सुरक्षा कर्मियों ने रोका। उनके साथ झड़प होई जिसमे एक अपराधी सुरक्षा कर्मियों के हत्थे चढ़ गया बाकी सभी फरार हो गए। उस एक अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास कोई हथियार नही थे और कारखाने के सुरक्षा कर्मियों को भी कोई चोटें नही आयी है।