मारपीट के एक आरोपी भेजा गया तेनुघाट जेल
नावाडीह थाना की पुलिस ने गुरुवार को नावाडीह निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है । विजय कुमार नावाडीह थाना में दर्ज मारपीट मामले का नामजद अभियुक्त है । उसके खिलाफ नावाडीह निवासी छेदी महतो ने बीते 29 जनवरी को ताराटांड में हुए जमीन विवाद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था । यह मारपीट में छेदी महतो एवं उसकी पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गया था ।