एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो : इंस्पेक्टर असीम मजूमदार कुल्टी थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही अवैध कोयला कारोबारियों की कमर तोड़ने में जुटे है। बता दे कुल्टी के विभिन्न क्षेत्रों में वे ताबड़तोड़ छापा मार रहे है और कोयला के साथ-साथ गाड़िया भी जप्त कर रहे है। गुरुवार कुल्टी के बोडरा में देखिए पुलिस का छापा एएनएम न्यूज़ पर।