राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी : बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत पनुरिया डाकघर के सामने ग्राहकों ने किया विरोध प्रदर्शन। ग्रहको एंव स्थानीयों लोगो के अनुसार डाकघर पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा है। जबकि क्षेत्र के लगभग बीस हजार लोगों डाकघर पर आश्रित है। तीन दिनों से बन्द डाकघर ने ग्राहकों को विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर किया। एक ग्राहक अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उसकी बेटी की शादी है एंव अपनी बचत खाते से पैसे निकालने के लिए वे तीन दिनों से डाकघर के चक्कर काट रहे है। परन्तु डाकघर बंद है। स्थानीय लोगो की शिकायत है कि पनुरिया डाकघर में ग्राहकों के लिए अच्छी सेवा उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगो ने इस विषय को लेकर पनुरिया ग्राम पंचायत में शिकायत भी की। पंचायत उप प्राधन बिस्वजीत सिंह ने बताया कि इस डाकघर के बारे मे उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है, फिर भी कोई निष्कर्ष नही निकल है। पिछले तीन दिनों से स्थानीय लोग पंचायत कार्यालय में यहां आकर शिकायत कर रहे है। पोस्टमास्टर ने विशेष कारण के लिए छुट्टी ली है जिसके कारण डाकघर बंद है।