टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िआ : आसनसोल नगर निगम के जमुड़िआ के एक नंबर बोरो अन्तर्गत एक नंबर वार्ड स्थित बोरिंगडागा पंचगंगा शमशान मुक्ती धाम में गुरूवार को नवनिर्मित श्री श्री तारा मां की मूर्ती का आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी एवं जामुङिया कोडिनेटर अभजीत घटक ने अनावरण किया। इससे दोनों अतिथियों ने यहां पुजा अर्चना की। इस मौके पर इस मुक्ती धाम के प्रमुख पुर्ण शशि राॅय ने कहा कि यहां पर कोई भी शमशान ना होने से यहां किसी की मृत्यु होने पर उसे दह संस्कार करने के लिए दुसरे जगहों पर ले जाना पड़ता था। इसी वजह से स्थानीय लोगों ने यहीं पर एक शमशान बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने इसे मां का ही आशीर्वाद कहा कि आसनसोल नगर निगम के सहयोग से जामुङिया के बोरिंगडागा में इतना अच्छा शमशान बनाया जा सका। आने वाले समय में इस मुक्ती धाम के सौन्दर्यीकरण के लिए अधिक सहयोग मिलेगा। वही इस मौके पर जामुङिया कोडिनेटर अभजीत घटक ने कहा कि पहले यहाँ पर कुछ नहीं था। लेकिन इस गांव के निवासियों के सहयोग से आज यहां पर इतना अच्छा शमशान बनाया गया है। आने वाले समय में इस मुक्ती धाम को सजाने के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा। वहीं अमरनाथ चैटर्जी ने भी पुर्णशशि राय की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयासो से यह संभव हुआ। उन्होंने कहा कि समाज के लिए कुछ अच्छा करना हो तो मन का शुद्ध होना बेहद ज़रूरी है और धर्म चाहे वह कोई भी, धर्म ही इंसान को पवित्र बनाता है। इस मौके पर तापस चक्रवर्ती, राखी कर्मकार, कोशिश सेन गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।