टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : गुरुवार को रानीगंज तृणमूल युवा कांग्रेस की तरफ से एक मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। टीएमवाईसी नेता अर्जुन सिंह एवं संजीत मुखर्जी के नेतृत्व मे यह रैली जे के नगर पोस्ट आफिस से निकलकर पुरे निंमचा होते हुए नुपुर बल्लवपुर इलाके का दौरा किया। इस संदर्भ मे रानीगंज ब्लाक के पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया ने कहा कि इस बाइक रैली का मकसद लोगों को यह संदेश देना की कुछ नेताओं के टीएमसी छोड़कर चले जाने से पार्टी को कोई नुकसान नही होगा, क्योंकि कार्यकर्ता अभी भी टीएमसी के साथ है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए वह जनता तक ममता बनर्जी द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों का लेखा-जोखा पंहुचाना चाहते हैं। इसके साथ ही रैली के दौरान भी अगर कोई रैली मे शामिल किसी टीएमसी कर्मी को रोककर स्वास्थ्य साथी जैसी योजनाओं के बारे में पुछता है तो उसे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार की रैली मे तकरीबन 1000 बाईक ने शिरकत की है। इस मौके पर पश्चिम वर्धमान जिले के तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, तृणमूल युवा कांग्रेस जिला सचिव अर्जुन सिंह, आसनसोल दक्षिण विधानसभा के युवा सभापति संजीत मुखर्जी, सिधान मंडल, सुधीर सिंह के अलावा हजारों की संख्या में तृणमूल युवा कांग्रेस के कर्मी बाइक रैली मैं मौजूद रहे।