बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना के मोहोशिला इलाके में शादी में मैरिज हॉल के समीप गाड़ी पार्किंग को लेकर उपजे विवाद में एक चटर्जी परिवार पर रॉड से जानलेवा हमला एवं उनके परिवार की महिलाओं पर भी बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने दीपंकर आदित्य, बिक्रम आदित्य सरकार एवं सुमन चंद्र को गिरफ्तार कर शानिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में चालान किया। अदालत ने आरोपितों की जमानत अर्जी निरस्त कर इस मामले की केस डायरी को 4 दिसंबर 2020 को पुलिस को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है।
https://bengalmirrorthinkpositive.com/2020/11/asansol-news-2/28/