●वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप करें टैक्स की वसूली- अपर नगर आयुक्त चास...
बोकारो। बुधवार को अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में समीक्षा बैठक किया। उक्त बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन सहित निगम के अधिकारियों भी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा किया गया। जिन योजनाओं में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था उनसे संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि अगली बैठक में अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी कर्मी के विरूद्ध वरीय पदाधिकारी के समक्ष कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभुकों का लंबित भुगतान की ससमय करने का आदेश दिया गया-
अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने कहा कि चास नगर निगम अंतर्गत चल रहे कंबल वितरण, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभुकों का लंबित भुगतान की ससमय करने का आदेश दिया गया। साथ ही 15वे वित्त आयोग अंतर्गत सरकारी भूमि का चयन करते हुए उक्त भूमि पर वेंडिंग जोन/ पार्क/ ओपन जिम/ चौक चौराहा का सौंदर्यीकरण/ इत्यादि प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस संबंध में सभी जोनल पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता को प्रस्तावित बैठक 05.02.2021 को कनीय अभियंता के साथ निरीक्षण करने के उपरांत प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।
राज्य से प्राप्त वर्षिक लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करें-
अपर नगर आयुक्त श्री झा ने कहा टैक्स वसूली कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी को टैक्स वसूली कार्य में तेजी लाने को कहा। साथ ही कहा कि सम्बन्धित पदाधिकारी अभियान चलाकर मकान/पानी आदि का लंबित टैक्स वसूली करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य से प्राप्त वर्षिक लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वार्ड में विभिन्न स्थलों का भ्रमण करें एवं जन उपयोगी योजनाओं का चयन कर कार्यालय में समर्पित करें-
अपर नगर आयुक्त ने सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों के द्वारा कनीय अभियंता के साथ विकास योजना से संबंधित जैसे रोड नाला इत्यादि का प्रस्ताव देने का आदेश कनीय अभियंता को दिया गया। उन्होंने चास नगर निगम के सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को आदेश दिया गया कि वार्ड में विभिन्न स्थलों का भ्रमण करें एवं जन उपयोगी योजनाओं का चयन कर कार्यालय में समर्पित करें। साथ ही राजस्व संग्रहण के संबंध में होल्डिंग टैक्स जलापूर्ति ट्रेड लाइसेंस दुकान आदि के बारे में सभी प्रकार के कर वसूली को टारगेट दिया गया एवं सभी कर संग्रह करता है कर वसूलने के लिए कहा गया
कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, सभी नगर प्रबंधक सभी नगर मिशन प्रबंधक सभी कनीय अभियंता एवं कार्यालय कर्मी एवं एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे।