टोनी आलम, एएनएम, न्यूज़, रानीगंज: गोपाल आचार्य और रानीगंज के मारवाड़ी अस्पताल के तमाम कर्मचारियों की तरफ से अस्पताल के समक्ष विरोध प्रर्दशन किया गया। इसके उपरांत मारवाड़ी अस्पताल से एक रैली निकाली गयी जो कि रानीगंज पुलिस थाने तक गयी। थाने को इनके द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके जरिए मारवाड़ी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाये गये। इन्होंने अस्पताल के सुपरवाईजर बुद्धदेव सिंह और मैनेजर शुभेंदु आढ्य के खिलाफ अस्पताल की नर्सों और अन्य महिला कर्मीयो के साथ अशालीन आचरण करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों की गिरफ्तारी की भी मांग की। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के श्रम कानूनों के अनुसार न्युनतम वेतन देने के 24 घंटे आपातकालीन विभाग के इंतजाम करने अस्पताल के कर्मचारियों का अस्पताल मे मुफ्त इलाज कराने सहित तमाम मांगों के समर्थन मे यह ज्ञापन सौंपा गया।